Jaipur Airport Bomb Threat: जयपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, CISF को भेजा गया धमकी भरा मेल

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए आई है। सूत्रों की मानें तो CISF को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। इसके बाद से सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया था, साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वाड को भी एक्टिवेट कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सीआईएसएफ के कर्मचारी पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ले रहे हैं और हर आने जाने और संदिग्ध चीजों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा अधिकारी धमकी भरा ईमेल भेजने वाले की भी तलाश में जुट गए हैं। सूत्रों ने बताया कि इस तरह का ईमेल अन्य एयरपोर्ट पर भी आया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now