Jammu Kashmir Encounter: सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, एक दहशतगर्द ढेर

0

जम्मू कश्मीर के सोपोर के राफियाबाद में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में एक और आतंकी मारा गया. सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल के संयुक्त ऑपरेशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया है. बताया जा रहा है कि इलाके में अभी और आतंकी हो सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर बीते कुछ दिनों से पुलिस के साथ मिलकर सेना आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए तलाशी अभियान चला रही है. सोमवार को आतंकवादियों ने सोमवार (19 अगस्त 2024) को डुडु के चील इलाके में संयुक्त गश्ती दल पर गोलीबारी की थी, जिसमें सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार शहीद हो गए थे.

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. यहां होने वाले चुनावों में कोई खलल न पड़े इसके लिए केंद्र सरकार ने भारी सुरक्षाबल की तैनाती की है. जम्मू कश्मीर में अभी तक अर्धसैनिक बलों की लगभग 300 कपनियों की तैनाती की जा चुकी है.

जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव में पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से होने वाले सभी हरकतों का जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार (22 अगस्त 2024) की शाम को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया था. अजहर नाम के इस घुसपैठिए को नियंत्रण रेखा पर चाकन दा बाग के पास से पकड़ा गया.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *