पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लिए काम करने के मामले में जालंधर का मिठाई विक्रेता गिरफ्तार,
जालंधर:आतंकियों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले एडवोकेट रिजवान के मामले में हरियाणा पुलिस ने जालंधर के मलसिया से मिठाई की दुकान चलाने वाले अजय अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। उसे संदिग्ध हवाला कारोबार और पाकिस्तान के लिए जासूसी के मामले में पकड़ा गया है।
आरोपी हवाला के जरिये रिजवान को पैसे पहुंचाने और लेन-देन में सहयोग करने का आरोपी है। वकील रिजवान ने 30-35 लाख रुपये साथी अजय अरोड़ा को दिए थे। उस रकम को अजय ने एक व्यवसायी को दे दिया जो विदेश में बताया जा रहा है। बुधवार को नूंह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिजवान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त टीम ने जालंधर में दबिश देकर अजय अरोड़ा को पकड़ा और हरियाणा ले गए। पुलिस ने बताया कि जालंधर के मलसियां का रहने वाला अजय अरोड़ा का संपर्क पाकिस्तान में बैठे लोगों से था। वह वहां से पैसा लेकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के पास छिपाता था। अजय अरोड़ा की भूमिका काफी खतरनाक थी। अभी तक की जांच में पता चला है कि वह पाकिस्तान के लोगों के कहने पर पैसे भेजता और उसका हिसाब रखता था। अब इस मामले की जांच केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं
