Jalandhar Accident: जालंधर में सवारियों से भरी बस और ट्रैक्टर के बीच भयानक टक्कर, चालक समेत 2 की मौत; 16 जख्मी
जालंधर (Jalandhar Bus Accident) पठानकोट हाईवे पर काला बकरा के पास बस और ईंट की भरी ट्रैक्टर ट्राली की भयानक टक्कर हो गई, जिसमें चालक बस में बुरी तरह फंस गया। चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई और 16 के करीब लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।
बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी टूरिस्ट बस जालंधर (Jalandhar Accident) से जम्मू जा रही थी। जैसे ही वह काला बकरा के पास पहुंची तो ईंटों की भरी ट्राली हाईवे पर चढ़ने लगी और इस दौरान बस ट्राली से टकरा गई।
टक्कर के बाद ट्राली पलट गई और बस चालक बस में ही फंस गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एसएसएफ (सड़क सुरक्षा फोर्स) की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही थाना भोगपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
