जागृत महिला मंच जिला मोहाली द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर की अपार सफलता के उपलक्ष्य में तीनों भारतीय सेना के सैनिकों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से जीरकपुर में विशाल सिन्दूर गौरव यात्रा का आयोजन किया गया.

जागृत महिला मंच जिला मोहाली द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर की अपार सफलता के उपलक्ष्य में तीनों भारतीय सेना के सैनिकों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से जीरकपुर में विशाल सिन्दूर गौरव यात्रा का आयोजन किया गया.
जागृत महिला मंच की जिला सह संयोजिका डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा ने बताया है कि जागृत महिला मंच पंजाब प्रान्त की सह संयोजिका तमन्ना शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि जिस तरह से पहलगाम में पर्यटन पर गये निर्दोष भाइयों को आतंकवादियों ने बेरहमी से मारकर बहनों का सिन्दूर उजाड़ा था, हमारे देश की सेना ने अविलम्ब बदले की कार्यवाही करते हुये न केवल दुश्मन देश को सबक सिखा दिया, बल्कि आतंकवादियों के ठिकानों को भी तबाह कर दिया. ऑपरेशन सिन्दूर की गूँज अब पूरे विश्व में सुनाई दे रही है. गौरव यात्रा में बोलते हुये निकिता जैन, प्रीति चौहान तथा पार्षद नेहा शर्मा ने भी महिलाओं में जोश भरते हुये कहा कि आज भारत देश के वीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि भारत ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है तथा भारतीय सेना देश की सीमाओं पर सजग होकर कार्य कर रही है. गौरव यात्रा में बड़ी संख्या में जीरकपुर नगर की महिलाओं ने हाथ में तिरंगा लेकर बड़े जोश के साथ देश के प्रधानमंत्री तथा सेनाओं का आभार प्रकट करने के लिये बलटाना की फर्नीचर मार्किट के मध्य स्थित सिंगला मार्किट से शुरू करके देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाते हुये सिन्दूर गौरव यात्रा निकाली. यात्रा फर्नीचर मार्किट से होते हुये बलटाना मेन बाजार, रामलीला ग्राउंड, हेमविहार तथा गोबिंद विहार होते हुये वापिस सिंगला पार्किंग मंदिर पर समाप्त हुई. करीब पांच किलोमीटर लम्बी सिन्दूर गौरव यात्रा के दौरान महिलाओं ने बड़े जोश के साथ नरेंदर मोदी जी आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैँ. पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद आदि देशभक्ति के नारे लगाकर ऑपरेशन सिन्दूर की अपार सफलता पर खुशी जताई.