पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक, 500 से अधिक यात्री सवार, मुठभेड़ में 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है। बलोच लिबरेशन आर्मी ने एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। ट्रेन में 500 से अधिक यात्री सवार थे। पाकिस्तान सेना के एक्शन के विरोध में बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया गया है।
आरोपियों ने रेलवे ट्रैक पर विस्फोट कर ट्रेन को हाईजैक किया है। बंधकों में कई पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी हैं। 120 से ज्यादा यात्री बंधक हैं। बीएलए और पाकिस्तानी आर्मी के बीच मुठभेड़ में 6 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है।
ट्रेन हाइजैक की घटना कच्छ (बोलन) जिले के पिरोकनारी इलाके में हुई है। वर्तमान में ट्रेन एक सुरंग में खड़ी है। सूत्रों के अनुसार, यात्री ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी। तभी पटरी पर पहले विस्फोट की आवाज सुनी गई और फिर ट्रेन पर गोलीबारी शुरू हो गई। इसके बाद ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और ट्रेन पर गोलीबारी करने वाले हथियारबंद लोगों के बीच मुठभेड़ होने लगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जाफर एक्सप्रेस में 9 डिब्बे हैं। ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार हैं। ट्रेन आज सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई।
घटना की अधिक जानकारी देते हुए बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर भारी गोलीबारी की खबरें हैं। आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस पर गोलीबारी की है। घटनास्थल पर एंबुलेंस भेज दी गई हैं। सिबी अस्पताल में भी इमरजेंसी लगा दी गई है।