भाजपा द्वारा विदेश गए युवाओं को अपराधी कहना गलत : रणदीप सुरजेवाला

चंडीगढ़ : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने मनोहर लाल को घिरते हुए कहा कि अमेरिका से हथकड़ी लगाकर व बेड़ियां बांधकर युवाओं को वापस भेजना अमानवीय है, साथ ही भाजपा नेताओं द्वारा रोजगार की तलाश में विदेश गए युवाओं का मजाक उड़ाना भी गलत है। सुरजेवाला ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए बेरोजगार युवाओं को लेकर बयान दिया कि “बहुत ज़्यादा बहस नहीं की जा सकती। अपराधी तो हैं, उस देश के अपराधी हैं वो, हमारे देश के लोगों ने गलत काम दिया है, अगर उनको पहले कहते रहे, बहुत सहानुभूति दिखाने की जरूरत नहीं है। सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि रोज़ी रोटी की तलाश में विदेश गए युवा अपराधी नहीं हैं, ये वो ईमानदार युवा हैं जो प्रदेश व देश में काम न मिलने पर साहस कर सात समुंदर पार गए ताकि इज्जत की जिंदगी जी सकें। विदेश गए युवाओं ने कोई ग़लत काम नहीं किया। विदेश गए और जबरन वापस भेजे जा रहे हमारे युवाओं को सहानाभूति की भी जरूरत है, पर उससे भी ज़्यादा जरूरत है हमारी सरकार और उसके नुमाइंदों की मदद की।