‘किसी का घर गिराना ठीक नहीं’, बुलडोजर एक्शन पर हरभजन सिंह के तेवर तल्ख; मान सरकार को दिया सुझाव

0
पंजाब में इन दिनों नशा तस्करों पर सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है। कई शहरों में नशा तस्करों के घरों को गिराया जा रहा है। इस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य एवं टर्बनेटर के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह किसी का भी घर तोड़े जाने के हक में नहीं हैं। हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर कोई नशा बेचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर कोई नशा करता है तो उसे समझाया जाना चाहिए कि नशा किस तरह से उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि जहां एक परिवार एक छत के नीचे रह रहा है उसे छत को गिरा देना ठीक नहीं है।

एक निजी चैनल से मुखातिब हरभजन सिंह ने कहा कि जब एक परिवार अथवा कुछ लोग एक छत के नीचे रहते हैं तो उनकी छत तोड़ देने को वह ठीक नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई सरकारी जमीन अथवा शामलाट जमीन पर कब्जा किए हुए है तो सरकार किसी भी समय उसको वापस ले सकती है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *