‘कहां पर कैसा नशा बिक रहा है, इसका पता लगाना जरूरी’; DGP गौरव यादव बोले- सभी जिलों की होगी मैपिंग
चंडीगढ़। पंजाब में सक्रिय नशा तस्करों से निपटने के लिए सभी जिलों की मैपिंग की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि कहां पर किस तरह की ड्रग्स बिक रही है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि नशा तस्करों से निपटने के लिए नई योजना तैयार की गई है।
सभी विभागों के साथ मिलकर नशा मुक्ति के लिए विभिन्न चरणों में काम किया जाएगा। हमारा मुख्य लक्ष्य ड्रग्स सप्लायर्स पर रहेगा। सभी अधिकारियों के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। एसएसपी से लेकर थाना प्रभारियों तक की कार्य क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।
पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश
डीजीपी ने कहा कि अब राज्य के सभी जिलों के थानों में तैनात मुंशी का कार्यकाल दो साल के लिए ही होगा। इसके बाद उन्हें रोटेट किया जाएगा। सरकार की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इस अभियान से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई व वहां के तस्करों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में अब पाकिस्तान पंजाब में अशांति फैला कर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पुलिस इन मंसूबों का पूरा नहीं होने देगी।
इससे पहले डीजीपी यादव ने पंजाब पुलिस के आलाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें एडीजीपी से लेकर आईजी स्तर के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में नशे से निपटने को लेकर सभी सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई। गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।
एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि राज्य में जो धमाकों की वारदातें हो रही हैं, उनमें से 90 प्रतिशत को सुलझाया जा चुका है।
जालंधर में हमले को लेकर मिले अहम सुराग
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि जांलधर में जो हमला हुआ है, उसको लेकर भी कई अहम सुराग पुलिस के पास है। इस मामले को भी सुलझा लिया जाएगा। यादव ने कहा कि किसी भी सूरत में पंजाब के माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे को लेकर पुलिस की जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
