क्या बेकाबू होने लगा कोरोना? पिछले 24 घंटों में 276 नए केस, 7 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है, जिसके साथ ही देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,302 हो गई और सात नई मौतें दर्ज की गईं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह ताजा आंकड़े जारी किए हैं. वहीं, कोरोना के बढ़े मामले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है.
कोरोना की संख्या में खासतौर पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय कोविड-19 मामले 276 बढ़कर 4,302 हो गए हैं. हालांकि 3281 मरीज ठीक भी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस बीच कोरोना से संक्रमित सात लोगों की मौत हो गई है.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now