IPS अधिकारी की कार में एक्ट्रेस ने मारी टक्कर, मामला दर्ज

टॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल हयाती की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस और उनके दोस्तों के खिलाफ एक आईपीएस अधिकारी की कार को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है. डिंपल पर आरोप है कि उन्होंने अपने अपार्टमेंट में एक सीनियर अधिकारी की कार में अपनी कार से ज़ोर की टक्कर मार दी. जिससे कार का काफी नुकसान हो गया है. डिंपल और आईपीएस अधिकारी एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं
हालांकि ये मामला थोड़ा पुराना है. डिंपल हयाती और उनके दोस्त पर आरोप लगाने वाले अधिकारी के ड्राइवर कुमार की भी शिकायत दर्ज की गई है. ड्राइवर की शिकायत में ये कहा गया है कि 14 मई को डिंपल और उनके दोस्त ने जानबूढकर कार को नुकसान पहुंचाया था. डिंपल ने अपनी कार से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी थी. शिकायत के आधार पर जुबली हिल्स पुलिस ने डिंपल और उनके दोस्त दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
Using power doesn’t stop any mistake . 😂
— Dimple Hayathi (@DimpleHayathi) May 23, 2023