IPL का चढ़ा ऐसा चस्का, हरियाणा के बिजनेसमैन ने गंवा दिए लाखों रुपये; फिर फैक्ट्री में जाकर उठाया ऐसा कदम

पानीपत। हरियाणा (Haryana News) के पानीपत जिले के पुराने औद्योगिक क्षेत्र स्थित काबड़ी रोड पर गुरु कृपा हैंडलूम के युवा कारोबारी रशोभित पुत्र स्वर्ण कवल ने वीरवार दोपहर फैक्ट्री में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
वह आईपीएल में 25 लाख रुपये हार चुका था और बैंक व लोगों से लिए रुपये वापस न कर पाने की वजह से तनाव में चल रहा था। आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने से पहले वह नवंबर 2024 से तीन बार घर छोड़ने जैसा कदम उठा चुका था।
दोपहर 1:05 बजे फैक्ट्री से घर गए स्वर्ण कवल (पिता) से फोन पर दो टूक बात करके पूछा कि आप कहां हो। इसके बाद सुसाइड नोट लिखकर फंदा लगा लिया।
स्वजन के अनुसार पहले जब घर छोड़ने जैसा कदम उठाया तो कारण पूछने पर बताया था कि आईपीएल में 25 लाख रुपये हार चुका, बैंक व कर्जदार रुपये के दबाव बना रहे हैं।
स्वजन के अनुसार पहले जब घर छोड़ने जैसा कदम उठाया तो कारण पूछने पर बताया था कि आईपीएल में 25 लाख रुपये हार चुका, बैंक व कर्जदार रुपये के दबाव बना रहे हैं।
रशोभित (34) काबड़ी रोड स्थित गुरु कृपा हैंडलूम फैक्ट्री में काम संभलता था। दोपहर करीब एक बजे अपने पिता से फोन पर बात की। पिता ने रशोभित से कहा कि वह घर खाना खाने के जाने वाला है और वह फैक्ट्री आकर देख ले।
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो करनाल जिले के तरावड़ी के चंदन खेड़ा गांव के पास स्थित एक राइस मिल में मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मजदूर की पहचान जम्मू निवासी 20 वर्षीय अरूण के रूप में हुई है। वह पांच साल से इस राइस मिल में मजदूरी का कार्य कर रहा था।
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो करनाल जिले के तरावड़ी के चंदन खेड़ा गांव के पास स्थित एक राइस मिल में मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मजदूर की पहचान जम्मू निवासी 20 वर्षीय अरूण के रूप में हुई है। वह पांच साल से इस राइस मिल में मजदूरी का कार्य कर रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही तरावड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। परिवार को सूचना दे दी गई है। जानकारी के अनुसार चन्दनखेड़ा के पास राइस मिल में नाइट ड्यूटी पर तैनात चौकीदार विनोद ने बताया कि अरूण रात को खाना खाने के बाद बाहर रखी कुर्सी लेकर अपने कमरे में चला गया था।
सुबह छह बजे चौकीदार अपनी ड्यूटी खत्म कर घर चला गया। कुछ देर बाद किसी ने उसे फोन करके अरूण के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह अपने कमरे में सो रहा होगा। लेकिन जब दरवाजा खटखटाया गया और कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर अरूण का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now