अंतर्राष्ट्रीय तपेदिक दिवस सप्ताह: जीरकपुर में विशेष स्वास्थ्य कैंप आयोजित, 163 लोगों ने लाभ उठाया

लोकहित सेवा समिति द्वारा डेराबस्सी अस्पताल तथा श्याम सहारा कनिका ट्रस्ट के सहयोग से लगातार दूसरे दिन भी अंतर्राष्ट्रीय तपेदिक दिवस सप्ताह मनाया. समिति के प्रवक्ता कैलाश मित्तल ने बताया है कि जीरकपुर के पीरमुछल्ला स्थित श्याम सहारा कनिका चैरिटेबल अस्पताल में एक विशेष कैंप का आयोजन करके जानलेवा रोग तपेदिक (टी. बी) की गंभीरता, उसके रोकथाम एवं इलाज के बारे जानकारी प्रदान की गयी. इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा गरीबी रेखा से नीचे गुजारा करने वाले पीले राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान जन आरोग्य तथा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड दोनों तथा आधार कार्ड धारक किसी भी आयु वर्ग की महिलाओं, पुरुषों तथा बच्चों को आभा कार्ड बनवाने, 16 वर्ष से
59 वर्ग आयु के श्रमिक वर्ग को ई – श्रम कार्ड बनवाने तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिकों को कैंप के दौरान वोटर कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की गयी. दो दिन तक चले इस अभियान में 163 व्यक्तियों ने कैंप पहुंचकर आयुष्मान, आभा, ई – श्रम तथा वोटर कार्ड बनवाने की सुविधा का लाभ उठाने के साथ – साथ टी. बी रोग के बारे में जानकारी प्राप्त की. कैंप में 117 आभा कार्ड, 26 आयुष्मान कार्ड, 5 ई – श्रम कार्ड तथा 15 वोटर कार्ड बनाये गये. कैंप को कामयाब बनाने में संजय सिंगला, बलबीर कुमार राजपूत, दीक्षित सिंगला, सतीश भारद्वाज, राजेश गोयल, अश्वनी खन्ना, के. आर सोखल, कैलाश मित्तल, सोमा राणा, हरजीत कौर, ममता, हर्ष नागरा तथा सुखवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा.