Indian Railways: कोहरे के कारण ट्रेनें हुईं लेट, यात्रियों को हो रही परेशानी; देखें पूरी लिस्ट

0
कोहरे के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। शनिवार को लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ ही कई लोकल ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं। देरी से गंतव्य पर पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

कालका शताब्दी डेढ़ घंटे और नई दिल्ली-सोगरिया एसी सुपरफास्ट दो घंटे के विलंब से रवाना हुई। हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस व हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस चार घंटे और आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटे के विलंब से चलेगी।

ट्रेन का नाम और देरी से चलने का समय

  • दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-साढ़े तीन घंटे
  • चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस-चार घंटे
  • विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस- साढ़े चार घंटे
  • पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-साढ़े छह घंटे
  • कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस-साढ़े चार घंटे
  • चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस-चार घंटे
  • सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस-चार घंटे
  • हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस-साढ़े चार घंटे
  • प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-साढ़े चार घंटे
  • राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस-तीन घंटे
  • हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस-तीन घंटे
  • हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस-सवा चार घंटे
  • प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस-चार घंटे
  • बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस-तीन घंटे
  • बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस-तीन घंटे
  • दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-आठ घंट
  • राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस-पौने चार घंटे
  • बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-सवा सात घंटे
  • भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-ढाई घंटे
  • हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-दो घंटे
  • खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस-सात घंटे
  • गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे
  • भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस-साढ़े तीन घंटे
  • रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस-साढ़े चार घंटे
  • गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे
  • जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल गरीबरथ एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे
  • वास्को डी गामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस-पौने तीन घंटे
  • रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस-पौने पांच घंटे
  • केएसआर बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस-सवा चार घंटे
  • मानिकपुर हजरत निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- साढ़े चार घंटे
  • जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-तीन घंटे
  • रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस-तीन घंटे
  • प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस-छह घंटे
  • जयनगर-फिरोजपुर हमसफर एक्सप्रेस-चार घंटे
  • आजमगढ़-पुरानी दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस-सवा चार घंटे
  • प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस-पौने आठ घंटे

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *