‘भारत जल्द बनाएगा स्वदेशी जेट इंजन, तैयारियां लगभग पूरी’, राजनाथ सिंह ने किया ये बड़ा ऐलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को एक कार्यक्रम में ऐलान किया कि भारत जल्द ही एक शक्तिशाली स्वदेशी जेट इंजन बनाएगा। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही इसका काम सबके सामने होगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि आज के दौर में आतंकवाद, क्षेत्रीय संघर्ष और ट्रेड वॉर जैसी चुनौतियों के बीच भारत की सेना विदेशी आपूर्ति पर निर्भर नहीं रह सकती।
‘भारत किसी से दुश्मनी नहीं चाहता है’
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आत्मनिर्भरता हमारी स्ट्रैटेजिक ऑटोनॉमी की रक्षा के लिए जरूरी है। भारत न तो किसी से दुश्मनी चाहता है और न ही अपने हितों से समझौता करेगा। हमारा पहला लक्ष्य है अपने लोगों, किसानों और छोटे व्यवसायियों का भला।’ उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि कई विकसित देश संरक्षणवादी नीतियां अपना रहे हैं, जिससे व्यापार और टैरिफ युद्ध की स्थिति गंभीर हो रही है। राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि दुनिया जितना दबाव डालेगी, भारत उतना ही मजबूत होकर उभरेगा।
रक्षा मंत्री ने ‘सुदर्शन चक्र’ नामक एक नई एयर डिफेंस सिस्टम का जिक्र किया, जो अगले 10 सालों में देश की सभी महत्वपूर्ण इमारतों और स्थानों को पूरी सुरक्षा देगी। यह सिस्टम रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह की ताकत से लैस होगा, जो दुश्मन के किसी भी खतरे से निपट सकती है। सिंह ने बताया कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 23 अगस्त को एक स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया, जो एक साथ 3 लक्ष्यों को भेद सकती है। राजनाथ सिंह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उदाहरण देते हुए कहा कि यह भारत की बढ़ती स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का शानदार नमूना है। उन्होंने कहा, ‘इस ऑपरेशन में भारत की जीत और पाकिस्तान की हार सिर्फ कुछ दिनों की कहानी नहीं है। इसके पीछे सालों की रणनीतिक तैयारी और स्वदेशी उपकरणों पर भरोसा है।’
