चंडीगढ़ में दिनदहाड़े वारदात, चाकू दिखाकर रिटायर्ड सैन्य अधिकारी को लूटा

चंडीगढ़। मनीमाजरा की बैंक कालोनी में दिनदहाड़े सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी को चाकू दिखाकर लूटा गया। बैंक कालोनी निवासी 75 वर्षीय धर्मपाल बाजार से सामान लेकर घर लौट रहे थे। दोपहर करीब 2:49 बजे जैसे ही वह हनुमान मंदिर के नजदीक एंगल स्कूल के पास पहुंचे तभी एक युवक अचानक उनके पीछे आया।
आरोपित ने पैंट की जेब से चाकू निकाला और धर्मपाल को धमकाते हुए उनकी जेब से नकदी निकाल ली। डर के कारण धर्मपाल ने कोई विरोध नहीं किया। आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से मौके से फरार हो गया। पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह युवक ने बड़ी सहजता से चाकू निकालकर वारदात की। धर्मपाल ने इसकी शिकायत मनीमाजरा थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
वारदात के बाद कालोनी निवासियों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस की गश्त न के बराबर है। दिनदहाड़े बुजुर्ग को लूट लेना इस बात का संकेत है कि अपराधी कानून से नहीं डरते। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।