प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर मटौर में हो रही श्री महाशिव पुराण कथा में श्रद्वालुओं ने राजा दक्ष, माता सती की कथा सुन हुए गदगद

प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर मटौर में हो रही श्री महाशिव पुराण कथा में श्रद्वालुओं ने राजा दक्ष, माता सती की कथा सुन हुए गदगद
मोहाली 17 जुलाई । प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर कमेटी की ओर से 13 जुलाई से लेकर 23 जुलाई 2025 तक संगीतमय श्री महा शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास कथा वाचक पंडित किशोर शास्त्री श्री बद्री नारायण मंदिर सोहाना श्रद्वालुओं को कथा का श्रवण करवा रहे हैं। श्री महाशिवपुराण कथा आज कथा व्यास ने राजा दक्ष और माता सती की कथा सुनाई, जिसे सुनकर श्रद्वालु गदगद हो गए और भक्ति के भाव रूपी गंगा में स्नान करते हुए दिखाई दिए । इस मौके पर प्राचीन श्री सत्य नारायण मंदिर कमेटी के मौजूदा प्रधान और उनकी समूची टीम जिसमें महिला संकीर्तन मंडली ने बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से हर तरह के धार्मिक कार्यक्रम समय-समय पर पूरी रद्वा-भाव एवम उल्लास के साथ मनाए जाते हैं। गौरतलब है कि श्री महा शिव पुराण कथा के समापन से पहले रोजाना महाआरती और उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाता है।
फोटो नंबरः 2 से 3 तक
फोटो कैप्शनः संगीतमय श्री महा शिव पुराण कथा व आयोजित आरती में हिस्सा लेते शिव भक्त व मंदिर कमेटी पदाधिकारी ।