पंजाब के फरीदकोट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंका, बिना शर्त माफी की मांग करते हुए जताया विरोध।
फरीदकोट में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों व वर्करों ने शहर में रोष मार्च भी निकाला और मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से बिना शर्त माफी मांगने का आहवान किया। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा को लेकर सवाल खड़े किए थे। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को गुजरात का तड़ीपार कहकर संबोधन किया था। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के आहवान पर फरीदकोट में बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
