मोरनी क्षेत्र में सड़क से फिसलकर खाई में गिरने लगी बस, यात्री चीख-पुकार करने लगे, चालक की सूझबूझ से बच गई जान

पंचकूला। मोरनी क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस सड़क पर फिसलकर खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। यह घटना मोरनी मार्ग पर गांव भूडी के पास हुई। बस पंचकूला से मोरनी की ओर जा रही थी। भूडी गांव के पास रास्ते में कीचड़ और फिसलन के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया। अचानक बस झटका खाकर फिसली तो यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
यात्री चीख-पुकार करने लगे। इसी बीच बस चालक ने पूरी सूझबूझ दिखाई और समय रहते गाड़ी को नियंत्रित कर लिया। चालक ने हैंडब्रेक लगाए और बस वहीं रोक दी। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित बच निकले।
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह कीचड़ और पानी भर गया है। पहाड़ी रास्ते संकरे होने के साथ-साथ कई जगह पर जर्जर हालत में हैं। ऐसे में जरा सी चूक भारी दुर्घटना का कारण बन सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में इस मार्ग पर कई बार हादसे टल चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से सड़क की मरम्मत और सुरक्षा उपायों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
ग्रामीणों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर तुरंत मिट्टी और कीचड़ हटाकर सड़क को सुरक्षित बनाया जाए। साथ ही बरसात के मौसम में यहां पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। समय रहते कदम उठाए गए तो न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि हादसों पर भी अंकुश लग सकेगा।