लोकहित सेवा समिति द्वारा ऋषि अपार्टमेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से लोहगढ स्थित ऋषि अपार्टमेंट सोसायटी ऑफिस में आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष कैंप आयोजित किया गया.

भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में लोकहित सेवा समिति द्वारा ऋषि अपार्टमेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से लोहगढ स्थित ऋषि अपार्टमेंट सोसायटी ऑफिस में आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष कैंप आयोजित किया गया.
समिति की प्रवक्ता भावना चौधरी ने बताया है कि कैंप का शुभारम्भ ऋषि अपार्टमेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुनील सिंघल ने करते हुये कैंप में शामिल व्यक्तियों को आयुष्मान, आभा, ई – श्रम कार्ड के तहत मिलने वाली सुविधाओं तथा वोटर कार्ड के महत्व के बारे बताया, जबकि जीरकपुर नगर के समाजसेवी बलवीर कुमार राजपूत इस अवसर पर विशेष अतिथि रहे. कैंप के दौरान 153 महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर 22 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 94 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा ) कार्ड, 5 ई – श्रम कार्ड तथा 32 नये वोटर कार्ड बनवाने या पुराने वोटर कार्ड में संशोधन करवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप के दौरान बलवीर राजपूत, सतीश भारद्वाज, मुकेश गाँधी एडवोकेट, पारुल गुप्ता, सुनील सिंघल,अनु अडवाणी, निर्मल कौर,हर्ष नागरा तथा सरदार सुखवीर सिंह का विशेष सहयोग रहा. कल बुधवार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया दिवस को समर्पित आयुष्मान, आभा तथा ई – श्रम कार्ड बनाने का कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ममता एन्क्लेव के समीप ग्रीन सिटी अम्बेडकर कालोनी शिव मंदिर में लगाया जायेगा.