सावन में अगर जा रहे हैं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, तो इन बातों का रखें खास ध्यान; स्पर्श दर्शन पर अस्थायी रोक लगाई गई है।
सावन महीने की शुरुआत होने जा रही है। इस बीच देशभर में एक तरफ जहां कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। वहीं दूसरी तरफ सभी मंदिरों में भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाएगी। ऐसे देशभर के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ भारी संख्या में पहुंचती है। इस बीच देवों के देव महादेव के प्रमुख ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में कांवड़ यात्रियों सहित देश के अलग-अलग कोनों बड़ी संख्या में बाबा के भक्त जलाभिषेक लिए आते हैं। ऐसे में काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण मास 2025 को लेकर प्रशासन और जिला प्रशासन की बैठक संपन्न हो चुकी है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
