‘मैं युवाओं को नौकरी देने वाला बनाना चाहता हूं’, सीएम भगवंत मान ने 942 कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र

0

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वन विभाग के 942 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान कहा कि जो काम पिछली सरकारों को करना चाहिए था वह करने की बजाए पहले अपने परिवारों के पेट भरे, फिर जनता की बारी लगाई थी। अपने खुद के लिए पैसा इकट्ठा करना और लोगों के जो छोटे छोटे रोजगार कर रहे है उन्हें छीनने का काम पिछली सरकारों ने किया। मान ने कहा कि जिस देश का राजा व्यापारी उस देश की जनता भिखारी।

उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां इतनी ढंग की होती तो मुझे कुर्सी चाहिए ही नहीं थी। हमारी पार्टी कुर्सी का लालच नहीं करती। विरोधी पार्टी की सब से प्रमुख चीज है पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा। पंजाब में ऐसा ही चलता रहा है। पैसे से पावर कमाते थे और पावर से पैसा। मान ने कहा कि मैं युवाओं को नौकरी करने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनाना चाहता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग में देखा गया कि कोई 15 साल तो कोई 20 साल से नौकरी कर रहा है। मगर पक्का नहीं हुआ। यह जब सरकार के ध्यान में गया तो फौरन प्रभाव से रणनीति बनाई गई और पक्का करने की तैयारी की गई। विभाग की सुरक्षा को लेकर भी विभिन्न प्रबंद्ध किए गए है। 942 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए है जो कभी सोचते थे कि नौकरी कभी भी जा सकती है।

लेकिन आज कर्मचारी वन विभाग के पक्के पारिवारिक सदस्य बन गए है। इन सभी कर्मचारियों का पंजाब को पंजाब बनाने में बड़ा योगदान है। आज पूरी दुनिया कुदरत के कहर से जूझ रही है। यह कर्मचारी पेड़ों के रखवाले है जो कुदरत के कहर से हमें बचा रहे है। राज्य के वातारण के माली यहीं कर्मचारी है। मान ने नियुक्ति पत्र पाने वाले कर्मचारियों को कहा कि वह मेहनत और लगन से काम करते और पंजाब को खुशहाल बनाए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *