‘मैं ठगी का शिकार हुआ हूं’- छात्र ने मां को भेजा आखिरी मैसेज, फिर उठाया ये खौफनाक कदम

नई दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दिल्ली विश्वविद्यालय के 19 वर्षीय छात्र साइबर ठगी का शिकार होने के बाद आत्महत्या कर ली। छात्र एक नया मोबाइल फोन खरीदने के लिए किसी के साथ संपर्क में था। इसी दौरान उसके साथ 94,000 रुपये की ठगी की गई। जिससे वह मानसून तनाव में चला गया।
मां को भेजा आखिरी मैसेज
मृतक की पहचान बीकॉम सेकेंड ईयर में पढ़ने वाले महेश राणा के तौर पर हुई है। 14 जुलाई को जब उसकी मां काम पर गई थीं, महेश अचानक घर से लापता हो गया। महेश ने अपनी मां को एक एसएमएस भेजकर बताया, “मां, मैं साइबर ठगी का शिकार हो गया हूं, इसलिए घर छोड़कर जा रहा हूं।” यह उसका आखिरी संदेश था।
महेश का मैसेज मिलने के बाद उसकी मां तुरंत घर लौटीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महेश का शव 19 जुलाई को हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बरामद किया गया। उत्तरी-पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।