पति ने नींद की गोली देकर बनाए अश्लील वीडियो, महिला बोली- दहेज के रुपये न मिलने पर वायरल करने की देता है धमकी

कानपुर में पति की हरकतों ने शादी से जैसे पवित्र बंधन को शर्मसार कर दिया है। नवविवाहिता पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने उसको नींद की गोली देकर अश्लील वीडियो बनाई। दहेज के रुपये न देने पर उनको वायरल करने की धमकी दी। रुपये न मिलने के बाद उसको तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़िता का निकाह एक साल पहले आरोपी के साथ हुआ था। ससुराल वालों ने 20 लाख रुपये दहेज की मांग की। रुपये न मिलने पर ससुरालियों ने बुरा बर्ताव शुरू कर दिया। पति ने नींद की गोलियां देकर अश्लील वीडियो बनाए। उनको वायरल करने की धमकी दी। मेरे विरोध करने पर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने काकादेव थाने में मामला दर्ज कराया है।
इटावा का रहने वाला है पति
युवती निवासी काकादेव के नवीन नगर ने बताया कि 29 अप्रैल 2020 को परिवार वालों की रजामंदी पर मेरा निकाह इटावा के भरथना के रहने वाले एक व्यापारी से हुआ था। मेरी विदाई होनी तभी ससुराल वालों ने अचानक 20 लाख रुपये और देने की मांग की। परिवार ने 5 लाख रुपये उधार लेकर उनको दिए। तब जाकर मेरी विदा हो पाई। पूरे 20 लाख रुपये न मिलने की वजह से मुझे ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा।
अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी
- पति रात में नींद की गोलियां खिलाकर मेरे अश्लील वीडियो बना लेता था। वह उसका फोन छीनकर औरों से अश्लील चैट करता था। मुझे धमकी देता था कि रुपये नहीं मिले, तो वीडियो वायरल कर देगा।
- नंदोई भी मेरे ऊपर गंदी नजर रखता था। 12 जून 2025 को सास ने मुझे बाहर से कमरा लॉक कर बंद कर दिया। मुझे झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।
तीन तलाक देकर घर से निकाला
- 25 जून को पति ने फिर से दहेज की बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। मैंने कहा कि पापा अब और रुपये नहीं दे सकते हैं, तो मुझसे मारपीट की गई। फिर तीन तलाक देकर घर से भगा दिया। पति नोएडा चला गया है।
- पीड़ित महिला ने पति-सास सहित सात ससुराल वालों पर मामला दर्ज कराया है। काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।