पिंजौर में हाउस ओनर वेलफेयर एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी उत्सव
दिनांक क 13-01-2026 को हाऊस ओनर वैलफेयर एसोशिएसन, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, सैक्टर 3-4-4A नजदीक DL. F) पिंजौर , पंचकूला द्वारा लोहड़ी उत्सव का एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कालोनी वासियों के बुढे, जवान बच्चे तन्चा सभी महिलाओं तथा पुरुषों द्वारा भाग किया गया तथा सभी ने खुशी से नृत्य एवं भागंडा किया।
इस अवसर पर श्री सतपाल शर्मा महा मन्त्री रायतन मण्डल भारतीय जनता पार्टी, पिजौर, पंचकूला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने आसवासन दिया कि कालोनी की समस्याको को हुल सहयोग करेंगे। समारोह में करने में पूरा -2 सहय दीपा किर्तनू मण्डली ने भी पूरा सहयोग किया समारोह में कालोनी की एसोशिएसन के श्री जयभगवान (संस्थापक) श्री कुलदीप सिंह (प्रध्यान) श्रीमति दीपा शाही (उपप्रधान) श्रीमति कुसुम (खजांची) खू राज शर्मा (सलाहकार) श्री प्रदीय कुण्डू (आडिटर) श्रीप्रति नीलम, श्रीमति मुस्कान श्री महेन्द्र सिंह, ती सुरजीत पुरी, श्री उमेश उमेश कुमार, कुमार, श्री सुधीर कुमार (सभी कार्यकारीबी श्री लेख सदस्य उपस्थित थे।
दीपा शाही उप प्रधान MNO-9888313938
Kulder Singh
प्रधान MNO-9914016647
