‘सदन कोई बड़ी चीज नहीं… पद छोड़ने को भी तैयार’, आखिर किस बात पर भड़कीं कांग्रेस MLA विनेश फोगाट?

हरियाणा विधानसभा में जुलाना क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और ओलिंपियन विनेश फोगाट (Vinesh Phogat News) ने कुश्ती संघ में हो रही अनियमितताओं पर जोरदार टिप्पणी की और कहा कि अगर बृजभूषण शरण सिंह जैसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो वह सदन छोड़ने में कोई संकोच नहीं करेंगी। सदन में उन्होंने खिलाड़ियों के हित में बोलते हुए जमकर बृजभूषण पर निशाना साधा।
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat in Haryana Vidhansabh) ने कहा कि आज भी बृजभूषण परदे के पीछे रहकर सारे काम कर रहे हैं। वर्तमान में जिस व्यक्ति के हाथ में फेडरेशन है, वह बृजभूषण का ही खास आदमी है। यह बात बृजभूषण (BrijBhushan Sharan Singh)भी खुद कह रहे हैं कि फेडरेशन में आज भी उनका दबदबा है। बृजभूषण पेरिस ओलिंपिक के दौरान भी वहां पर मौजूद थे और जो कुछ भी हुआ परदे के पीछे रहकर उन्हीं ने सारा खेल किया है।
‘खिलाड़ियों की हक की लड़ाई प्राथमकिता’
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट (Congress MLA Vinesh Phogat) ने कहा कि खिलाड़ियों के हक की लड़ाई मेरे लिए किसी भी राजनीतिक पद से ज्यादा अहम है। मैंने दिल्ली में धरना दिया, संघर्ष किया और जब तक कुश्ती फेडरेशन पूरी तरह से निष्पक्ष नहीं हो जाता, मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी। कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि सदन तो क्या इसके लिए मुझे जान भी देनी पड़े तो भी मैं गुरेज नहीं करूंगी।
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री या मंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं आई हूं। मैं हमेशा खिलाड़ियों की आवाज उठाती रही हूं और उनके हक के लिए संघर्ष करती रहूंगी।
विनेश बोलीं- सदन मेरे लिए कोई बड़ी चीज नहीं
सदन मेरे लिए कोई बड़ी चीज नहीं है, बल्कि यह लड़ाई अहम है। विनेश ने बृजभूषण शरण सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि कुश्ती संघ में बृजभूषण जैसे व्यक्ति का होना खिलाड़ियों के हक के खिलाफ है। जो वर्तमान अध्यक्ष हैं, वे बृजभूषण के डमी हैं। इस मुद्दे पर मेरी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक कुश्ती फेडरेशन पूरी तरह निष्पक्ष नहीं हो जाता।