सिरसा में भीषण सड़क हादसा, गुजरात के तीन पुलिस कर्मचारी की दर्दनाक मौत, एक पुलिसकर्मी घायल – SIRSA DABWALI ROAD ACCIDENT

हरियाणा के सिरसा में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए. घायल पुलिस अधिकारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इधर, सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
दरअसल ये पूरी घटना हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली थाना क्षेत्र की है. यहां भारत माला रोड पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में तीन पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक गुजरात पुलिस की गाड़ी हाईवे पर खड़े एक वाहन से टकरा गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही NHAI की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची.
मृतकों में दो की पहचान APO CO सुनील कुमार और UHC प्रकाशभात के तौर पर हुई है. दोनों अहमदाबाद सिटी थाना के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही डबवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुजरात पुलिस से संपर्क किया. मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल डबवाली पुलिस ने मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है. साथ ही घायल पुलिस कर्मचारी का उपचार जारी है. पुलिस के मुताबिक घायल पुलिस अधिकारी पंजाब पुलिस का ASI है.