Holi Special Trains: घर जाना होगा आसान, रेलवे चलाने जा रहा ये स्पेशल ट्रेनें, चेक करें रूट और टाइम टेबल
Holi Special Train: होली एक ऐसा त्यौहार है, जिसे हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है। रोजी-रोटी और जीविकोपार्जन की तमाम मजबूरियों के चलते बहुत से लोग अपने घर से दूर रहते हैं। होली के मौके पर सबकी तमन्ना होती है कि वो भी अपने स्वजनों के साथ ये त्यौहार मनाए, लेकिन आमतौर पर इस मौके सबसे बड़ी परेशानी रेल टिकटों को लेकर होती है।
यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर साल होली के मौके पर बहुत ही स्पेशल गाड़ियों का ऐलान करता है। इस बार भी रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते देश के कई शहरों को जोड़ते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। हम आपको इन स्पेशल ट्रेनों के रूट, टाइम टेबल और स्टॉपेज के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
होली स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नंबर 05577/05578 सहरसा और अंबाला के बीच चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 05577 10 से 17 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान करेगी। ये अगले दिन 00.15 बजे अंबाला पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05578 12 मार्च से 19 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को अंबाला से सुबह 04.10 बजे चलेगी। बख्तियारपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर और सीतापुर कैंट स्टेशन पर रुकते हुए ये ट्रेन अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
बिहार के राजगीर और सहरसा, दानापुर और पटना जैसे शहरों से कई होली स्पेशल चलाई जा रही हैं। ट्रेन नंबर 03251/03252 राजगीर से आनंद विहार के बीच चलाई जा रही है।
ट्रेन नंबर 09193 सूरत-करमाली एक्सप्रेस मंगलवार, 07 मार्च 2023 को शाम 19.50 बजे सूरत से रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन 10.25 बजे करमाली पहुंचेगी। ट्रेन सं. 09194 करमाली-सूरत स्पेशल विशेष किराये के साथ (साप्ताहिक) बुधवार, 08 मार्च 2023 को करमाली से 16:20 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन अगले दिन 08:00 बजे सूरत पहुंचेगी। ये ट्रेन वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड पर रुकेगी।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now