हिसार में कोहरे का कहर: नारनौंद में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 25 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

0

हरियाणा के हिसार में कोहरे की वजह से गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां नारनौंद में जींद हांसी रोड पर रोडवेज बस और धान की बोरियों से भरे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए हैं। वहीं ट्रक और बस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर डायल 112 और नारनौंद पुलिस ने सभी घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा हिसार के नारनौंद में माजरा प्याऊ आईटीआई के पास जींद हांसी रोड पर हुआ। इसमें बस और ट्रक ड्राइवर समत लगभग 25 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। घायलों को इलाज के लिए नारनौंद, हांसी और हिसार के अस्पतालों में भेजा जा रहा है। कुछ लोगों को निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है। पुलिस को हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।

इस मामले में नारनौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रभान ने बताया कि ये हादसा कोहरे के कारण हुआ है। ट्रक और बस की टक्कर में घायल हुए लोगों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। घायलों की मानें तो सड़क पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था और घने कोहरे के कारण ये हादसा हुआ। हालांकि, इस मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि देश के कई हिस्सों में दो दिनों से कोहरे की घना कोहरा छाया हुआ है। बुधवार को इस सीजन का पहला कोहरा पड़ा। आज गुरुवार को घने कोहरे को लेकर आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में अब सर्दी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। आने वाले छह दिनों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रहने का अनुमान है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *