पत्नी IAS, साला MLA, खुद ADGP, फिर आखिर क्यों की खुदकुशी? IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में आया नया मोड
हरियाणा के ADGP रैंक के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में नया मोड आ गया है। इस घटना के बाद पूरे ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मचा हुआ है। यही, नहीं वाई पूरन कुमार के सुसाइड से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि उनकी पत्नी सीनियर IAS अफसर और साला आम आदमी पार्टी (AAP) से विधायक है।
आईपीएस वाई पूरन कुमार (IPS Y Puran Kumar) को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के हाथों पुलिस पदक भी मिल चुका है। वाई पूरन कुमार का उच्च स्तरीय अफसरशाही से कई बार विवाद हुआ। उनकी धर्मपत्नी पी अमनीत कुमार (IAS P Amneet Kumar) हरियाणा काडर की साल 2001 की ही आईएएस (IAS) हैं और विदेश सहयोग विभाग में आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
