अमृतसर में हिमाचल रोडवेज की बसों पर फिर हुआ हमला, खालिस्तानी नारे लिखे; शीशे भी तोड़े

खालिस्तान समर्थको ने शनिवार की सुबह अमृतसर के बस अड्डे पर हिमाचल प्रदेश की तीन बसों के शीशे तोड़ दिए। यही नहीं बसों पर असमाजिक तत्वों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस कमिश्नर सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स बस अड्डा पर पहुंचीl आरोपितों की पहचान करने के लिए बस अड्डा पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैंl
हिमाचल के सुजानपुर से बस ला रह ड्राइवर रमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की आधी रात को वह हिमाचल डिपो की बस लेकर अमृतसर बस अड्डे पर पहुंचे। सवारियों को उतारने के बाद उन्होंने बस को सुरक्षित स्थान पर बस अड्डे के बीच ही पार्क कर दियाl
इसके बाद हिमाचल के ही एक अन्य बस ड्राइवर ने उन्हें फोन पर बताया कि हिमाचल प्रदेश की तीन बसों के शीशे तोड़ दिए गए हैं और उन पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए हैंl इसके बाद जब वह अपनी बस के पास पहुंचे तो उनकी बस के शीशे भी टूटे मिलेl बस की चारों तरफ खाली स्थान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए थेl
इसके बाद हिमाचल के ही एक अन्य बस ड्राइवर ने उन्हें फोन पर बताया कि हिमाचल प्रदेश की तीन बसों के शीशे तोड़ दिए गए हैं और उन पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए हैंl इसके बाद जब वह अपनी बस के पास पहुंचे तो उनकी बस के शीशे भी टूटे मिलेl बस की चारों तरफ खाली स्थान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए थेl
बता दें कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश पहुंचे कुछ लोगों ने अपनी मोटरसाइकिल और वाहनों पर भिंडरांवाले के पोस्टर लगाए हुए थे। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद से ही अमृतसर में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। उधर, रामबाग थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैंl पहचान करके उनके खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाएगाl
इससे पहले पंजाब के मोहाली (Mohali News) के कस्बा खरड़ में 18 मार्च को देर शाम करीब 8 बजे हमला हुआ था। इसमें शामिल दोनों हमलावरों को पुलिस ने काबू कर लिया है। हमलावरों की पहचान गगनदीप सिंह निवासी फाजिल्का और हरदीप सिंह निवासी रोपड़ हाल वासी बल्लोमाजरा के रूप में हुई है।दोनों हमलावर ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से उस ऑल्टो कार को भी बरामद कर ली है। यह घटना खरड़ फ्लाईओवर पर घटी थी। इस घटना के समय बस में करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थीं। गनीमत रही कि किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं लगी। दोनों हमलावरों ने कपड़े से अपने मुंह ढके हुए थे।
इससे पहले पंजाब के मोहाली (Mohali News) के कस्बा खरड़ में 18 मार्च को देर शाम करीब 8 बजे हमला हुआ था। इसमें शामिल दोनों हमलावरों को पुलिस ने काबू कर लिया है। हमलावरों की पहचान गगनदीप सिंह निवासी फाजिल्का और हरदीप सिंह निवासी रोपड़ हाल वासी बल्लोमाजरा के रूप में हुई है।दोनों हमलावर ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से उस ऑल्टो कार को भी बरामद कर ली है। यह घटना खरड़ फ्लाईओवर पर घटी थी। इस घटना के समय बस में करीब 25 से 30 सवारियां मौजूद थीं। गनीमत रही कि किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं लगी। दोनों हमलावरों ने कपड़े से अपने मुंह ढके हुए थे।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now