हिमाचल प्रदेश: झूला पुल से ब्यास नदी पार करते वक्त मां की गोद से छिटककर पानी में गिरी पांच साल की मासूम, एक किलोमीटर दूर मिला शव।

Kullu Jhula Pul Accident, जिला कुल्लू में एक दर्दनाक हादसे में पांच साल की मासूम ब्यास नदी में गिर गई। महिला घरूरू (अस्थायी झूला पुल) से नदी को पार कर रही थी, इस दौरान अचानक गोद में ली पांच वर्ष की मासूम बच्ची मां से छिटककर पानी में गिर गई, जिसकी मौत हो गई है। जबकि दूसरी बेटी 10 मिनट रस्सी और मां का हाथ पकड़कर पुल पर ही टिकी रही।
दो बेटियों के साथ मां पुल पार कर रही थी। इस दौरान अचानक संतुलन खोने के कारण एक बेटी नदी में जा गिरी। इसके बाद महिला ने जोर-जोर से आवाज दी और आसपास के लोग एकत्र हुए, तब जाकर मां और एक बेटी को बचाया जा सका। इसके बाद लोगों ने दोनों को पुल से सुरक्षित उतारा।
पानी में गिरी पांच साल की मासूम को बचाने के लिए लोग नदी में तलाश करते रहे। काफी देर बाद घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर बच्ची का शव बरामद हुआ।
महिला रजनी अपनी दो बेटियों पांच वर्षीय परी और 14 वर्षीय वंशिका के साथ जिया से अपने घर शमशी की ओर जा रही थी। इस दौरान घरूरू के पास यह हादसा पेश आया। पांच वर्षीय परी रजनी की गोद में थी, जबकि दूसरी बेटी खुद चल रही थी।