हिमाचल में फिर बिगड़ा माैसम, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी, शिमला में बारिश, कुल्लू-मनाली में स्कूल बंद
हिमाचल प्रदेश के अधिकतर भागों में आज बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दाैर फिर से शुरू हो गया है। कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शिमला में भी बारिश हो रही है। वहीं बीते 24 घंटों के दाैरान गोंदला में 22.0, कुकुमसेरी 21.3, कोठी 20.0, कोकसर 19.0, हंसा 15.0, केलांग 12.5, कल्पा 5.5, सांगला 1.8 व जोत में 1.0 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।
वहीं सलूणी में 9.3, मनाली 6.0, तीसा और सेऊबाग 1.0, सराहन 0.7 व रामपुर 0.6 में मिलीमीटर बारिश हुई। उधर, राज्य में बीते दिनों हुई बर्फबारी से अभी भी सैकड़ों सड़कें और बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सैलानियों को बर्फबारी वाले इलाकों में यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। साथ ही स्थानीय प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है।
शिमला में न्यूनत तामपान 6.0, सुंदरनगर 7.9, भुंतर 7.1, कल्पा -1.2, ऊना 4.8, नाहन 8.1, पालमपुर 6.0, सोलन 5.6, मनाली 0.6, कांगड़ा 9.7, मंडी 9.4, बिलासपुर 5.5, हमीरपुर 8.1, जुब्बड़हट्टी 7.4, कुफरी 1.7, कुकुमसेरी -2.9, नारकंडा -1.0 , रिकांगपिओ 0.4, सेऊबाग 6.5, बरठीं 7.2, चाैपाल 5.3, कसाैली 7.1, पांवटा साहिब 9.0, ताबो -8.9, मशोबरा 4.1 व देहरा गोपीपुर में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
