हिमाचल प्रदेश: सोलन में 42 लोगों से भरी निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 महिलाएं घायल; एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन
रामशहर क्षेत्र के लोहारघाट पंचायत के चहलवाना गांव में एक निजी बस के पटलने से 11 महिलाएं घायल हो गई हैं। घायलों को बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बस में बिलासपुर के नम्होल तहसील के कोटल गांव के लोग सवार थे। यह सभी लोग निजी बस करके चहलवाना अपने रिश्तेदार के घर में शादी समारोह में आ रहे थे।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
