HPBOSE 12th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 83.16 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

0

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज यानी 17 मई 2025 को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 83.16 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता का परचम लहराया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी बता दें कि स्टूडेंट्स को ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कलेक्ट करनी होगी। नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से स्टूडेंट्स अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।

 

इस बार टॉप 10 की लिस्ट में कुल 75 स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है। इनमें 61 छात्राएं और 14 छात्र शामिल हैं। ऊना जिले की महक ने पूरे प्रदेश में टॉप कर पहले स्थान को अपने नाम अंकित किया है।

HPBOSE 12th Result: कैसे करें चेक

सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद स्टूडेंट्स होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद स्टूडेंट्स के सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहां उन्हें मांगे गए विवरण को भरना होगा।

इसके बाद स्टूडेंट्स के सामने एक अलग विंडो में परिणाम खुल जाएगा।

इसके बाद स्टूडेंट्स अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड करें।

आखिरी में स्टूडेंट्स एक प्रिंट आउट ले लें।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *