Himachal Pradesh : हिमाचल के IGMC अस्पताल में कोरोना से 2 मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

0

हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद कोरोना से किसी मरीज की मौत हुई है. दो बुजुर्गों ने शिमला के आईजीएमसी अस्तपाल में दम तोड़ा है. इन्हें काफी दिन पहले ही शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती किया गया था.आईजीएमसी (IGMC Shimla) के एमएस राहुल राव ने कोरोना से दो लोगों की मौतों की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह जहां 68 वर्षीय नर सिंह को कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी तो दोपहर बाद करसोग के देव बहादुर 69 वर्षीय की भी कोरोना के चलते मौत हो गई. देव बहादुर मंडी जिले के करसोग के थाच का रहने वाले थे. उन्हें 7 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती हुआ था. उधर, नर सिंह कुल्लू के आनी के कमांद का रहने वाला था. उन्हें 28 सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. 10 अक्टूबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दोनों का उपचार चल रहा था.

बुधवार सुबह करीब सवा दो बजे नर सिंह ने बीमारी के चलते दम तोड़ा है. कोरोना वायरस के आने और उपचाराधीन व्यक्तियों की मौत होने से एक बार फिर हडक़ंप मच गया है. देव बहादुर को किडनी की भी समस्या थी. वहीं, नर सिंह के फेफडों में इन्फेक्शन हो गया था.  गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 51, 91,907 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. अभी तक कोरोना से 4,214 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. हाल-फिलहाल में हिमाचल में कोरोना के मरीज ना के बराबर आ रहे थे. इससे पहले, मई और जून में एकएका मरीजों की संख्या बढ़ी थी. लेकिन बाद में ये मामले थम गए थे.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *