Himachal Cement Price Hike: हिमाचल प्रदेश में महंगा हुआ घर बनाना, कम्पनियों ने बढ़ाए सीमेंट के दाम, अब इतना महंगा हो गया सीमेंट
हिमाचल में सीमेंट कंपनियों की मनमानी आम लोगों के घर बनाने के सपने को चकनाचूर कर रही है। सीमेंट कंपनियां अपनी मनमर्जी से लगातार सीमेंट के दाम बढ़ाने में लगी हुई है। हिमाचल प्रदेश में एसीसी, अंबुजा व अल्ट्राटेक कंपनियों ने प्रति बैग दस रुपये सीमेंट के दाम बढ़ा दिए हैं। शुक्रवार से नए दाम पर सीमेंट बेचना शुरू कर दिया है। एसीसी सीमेंट विक्रेता पवन बरूर के मुताबिक एसीसी गोल्ड का दाम 460 रुपये प्रति बैग से बढ़कर 470 हो गया है। एसीसी सुरक्षा 430 रुपये में मिलेगा।
अल्ट्राटेक सीमेंट विक्रेता सतपाल ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट का बैग 430 में मिलेगा। अंबुजा सीमेंट विक्रेता रोहित के मुताबिक 425 रुपये प्रति बैग बिकने वाला सीमेंट अब 435 में मिलेगा। सूत्रों के अनुसार जल्द 10 से 20 रुपये प्रति बैग दाम और बढ़ेंगे।
यदि पूरे प्रदेश की बात करें तो सीमैंट का बैग 430 रुपए से 530 रुपए प्रति बैग बिक रहा है। पिछले करीब साढ़े 5 वर्षों में सीमैंट के दामों में 150 से 220 रुपए प्रति बैग की वृद्धि हुई है। यह बात अलग है कि पड़ोसी राज्यों में सीमैंट सस्ता है और जहां पर उत्पादन हो रहा है, उस राज्य में सीमैंट महंगा हो गया है। अब देखना होगा कि सरकार इस दिशा में क्या कदम उठाती है।