Himachal Car Accident: हिमाचल नदी में कार गिरने से पति-पत्नी की मौ’त, डेढ़ साल की बच्ची लापता

हिमाचल की पब्बर नदी में कार गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई है। जबकि उनकी डेढ़ साल की बेटी लापता हो गई है। हादसा देर शाम भलू कियारी गेली प्रोजेक्ट के पास हुआ। दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है और बच्ची के शव को ढूंढने की कोशिश जारी है।
पुलिस ने शवों को बाहर निकाल कर उनकी पहचान कर ली है। व्यक्ति की पहचान 29 साल के सुशील कुमार के रूप में हुई और पत्नी की पहचान 27 साल के ममता के रूप में हुई है। देर शाम गोताखोरों ने बच्ची की तलाश की पर उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
पुलिस के मुताबिक देर शाम को बच्ची की तलाश की कोशिश रोक दी गई है। आज सुबह बच्ची की तलाश दोबारा से शुरू की गई और उसे ढूंढा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक बच्ची को ढूंढा नहीं जा सका है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now