Himachal By Elections 2024: देहरा ने रखा ध्याण का मान, हिमाचल विधानसभा में पहली बार दिखेगी पति-पत्नी की जोड़ी

0

 

शिमला: आखिरकार देहरा की जनता ने अपनी ध्याण (बेटी) का मान रख लिया. उपचुनाव में मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर को अच्छे-खासे वोटों से जीत मिली है. शनिवार को उपचुनाव की मतगणना हुई. जहां देहरा सीट पर कमलेश ठाकुर को 32737 वोट मिले और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को 9399 वोट से हराया. होशियार सिंह को 23338 वोट मिले. दरअसल देहरा कमलेश ठाकुर का मायका है और कांग्रेस को उन्हें टिकट देने का कदम कारगर साबित हो गया.

देहरा के मतदाताओं ने देहरा की ध्याण की झोली वोट रूपी शगुन से भर दी. शनिवार को मतगणना में पहले तीन राउंड में पीछे चल रही कमलेश ठाकुर ने बाद में उल्लेखनीय बढ़त बनाई. आठवें राउंड में कमलेश ठाकुर की बढ़त इतनी हो गई थी कि उसे तोड़ पाना नामुमकिन हो गया था. वैसे कुल 10 में से शुरुआती चार राउंड की काउंटिंग में कमलेश ठाकुर लगातार पीछे चल रही थी. 5वें राउंड में वो पहली बार आगे निकलीं और फिर देहरा के दंगल में आगे ही बनी रहीं.

इस जीत के साथ ही ये तय हो गया है कि अब हिमाचल विधानसभा में पहली बार पति-पत्नी की जोड़ी एक साथ दिखेगी. इससे पहले हिमाचल विधानसभा में पिता-पुत्र की जोड़ी देखने को मिल चुकी है. वीरभद्र सिंह और विक्रमादित्य सिंह 2017 के चुनाव में जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. लेकिन पति पत्नी की जोड़ी पहली बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा में दिखेगी.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *