Himachal में खौफनाक वारदात! जंगल में पेड़ से लटका मिला एक व्यक्ति का शव! जांच में जुटी पुलिस

0

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर  के दायरे में आने वाले उपमंडल पांवटा साहिब के पुरूवाला में एक व्य​क्ति ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उधर हादसे में बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक व्य​क्ति के शव को पेड़ से निकालकर आपने कब्जे में लिया हुआ है। वहीं पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को उप प्रधान ग्राम पंचायत पुरुवाला नें समय 10.32 बजे प्रातः पुलिस थाना को सूचना दी की एक व्य​क्ति ने पेड़ के साथ फंदा लगा लिया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मृतक की पहचान बलबीर सिंह पुत्र स्व0 हंस राज निवासी बल्लूपुर, पुरुवाला कांशीपुर पांवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 48 वर्ष के तौर पर हुई है। मले में पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया है। जहां पर शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर