दिल्ली से खाटूश्यामजी-सालासर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, मिलेगी ये सुविधाएं; जानें किराया और टाइमिंग

दिल्ली से खाटूश्यामजी और सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ हो गया है। पहले ही दिन इस सेवा का लाभ लेने पहुंचे प्रसिद्ध कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास अपने परिवार संग बाबा श्याम के दर्शन किए। उनका हेलीकॉप्टर खाटूश्यामजी मंदिर से 9 किलोमीटर दूर जालूण्ड हेलिपैड पर उतरा।
डॉ. कुमार विश्वास ने इस अवसर पर कहा कि भारत का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक उत्थान हो रहा है तथा लोगों की आस्था धार्मिक स्थलों की ओर तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने इस सेवा को भारत के सांस्कृतिक परिदृश्य का “उदयकाल” करार दिया। विश्वास ने कहा कि पहले लोगों को खाटूश्यामजी-सालासर दर्शन के लिए अलग से प्लानिंग करनी पड़ती थी, लेकिन अब इस हवाई सुविधा से भक्त एक ही दिन में दर्शन कर अपने कार्यक्षेत्र में लौट सकते हैं।
इस हेलीकॉप्टर यात्रा का किराया प्रति यात्री 95 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। कंपनी के अनुसार इसमें लग्जरी सुविधाएं, वीआईपी दर्शन, आरामदायक हेलीकॉप्टर सफर, कॉम्प्लिमेंट्री लंच, होटल में ठहरने की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक जानकारी शामिल हैं।