भारी बारिश से गुरुग्राम की रफ्तार थमी, सड़कें जलमग्न होने से यातायात हुआ बाधित।

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रातभर रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण बृहस्पतिवार को शहर थम सा गया, सड़कें एवं कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए और यातायात बाधित हो गया। जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक गुरुग्राम में 133 मिलीमीटर और वजीराबाद तहसील में 122 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम से शुरू हुई झमाझम बारिश से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का नरसिंहपुर खंड और बसई एवं गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन मार्ग के आसपास के इलाके जलमग्न हो गए। उन्होंने बताया कि राजीव चौक के पास पार्किंग स्थल के सामने की सड़क, शीतला माता मार्ग, सदर बाजार, बस अड्डा मार्ग और आसपास की कॉलोनी की सड़कें भी जलमग्न हो गईं।
बसई चौक, खांडसा, संजय ग्राम मार्ग, सोहना रोड, सुभाष चौक और सेक्टर चार, पांच, 12, 13, 22, 23, 30, 31, 40, 45, 47, 48, 51 में भी जलभराव की सूचना मिली। जलभराव के कारण लोगों को शहर में यातायात जाम की परेशानी भी झेलनी पड़ी। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात बाधित होने की सूचना दी। उसने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण गुरुग्राम में कई जगहों पर जलभराव हो गया है। यातायात जाम और आवाजाही में व्यवधान के कारण सफर में सामान्य से अधिक समय लग सकता है।