चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में भारी बारिश, झील के फ्लड गेट खोलने से भरा पानी
चंडीगढ़, 29 अगस्त,
चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में कल देर रात भारी बारिश हुई। इससे कई इलाके जलमग्न हो गए। चंडीगढ़ में सुखना झील का जलस्तर 1163.70 तक पहुंच गया। झील के फ्लड गेट खुलने से मोहाली की तरफ भारी पानी भर गया।
उधर, मोहाली में सुबह हुई बारिश से शहर के कई इलाके पानी में डूब गए। फेज 5 के रिहायशी इलाके में निगम ने पंप लगाकर पानी की निकासी का इंतजाम किया था, लेकिन पाइपों की समस्या के कारण लोगों के घरों के सामने कई घंटों तक पानी जमा रहा। उधर, फेज 11 के निवासियों ने पानी की निकासी के लिए सड़क जाम कर दी। फेज 11 के लोग कई सालों से पानी निकासी को लेकर परेशान हैं।
भारी बारिश के बाद मोरनी से पंचकूला जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं। मोरनी से टिकर ताल जाने वाले सभी लोकल रास्तों पर भारी मलबा गिर गया है। अलीपुर खतौली मार्ग पर टांगरी नदी पर बना पुल ढह गया है।
