भारी बारिश…फटा बादल, रुद्रप्रयाग के केदारघाटी में तबाही का मंजर, देखें वीडियो

उत्तराखंड के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है और इस कारण जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। रुद्रप्रयाग में भी लगातार हो रही है। इस वजह से केदारघाटी में बादल भी फट गया। इससे हर जगह तबाही मच गई। कई घर और गाड़ियां भी मलबे में दब गई हैं।
गौरीकुण्ड में पहाड़ी के सरकने से मलबा आने पर चलने वाला रास्ता पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
https://x.com/1SanatanSatya/status/1948966924668264628
उत्तराखंड में कई जगहों पर लगातार हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर पानी ही पानी हो गया है। कुछ लोगों के घरों में पानी अंदर तक चला गया है। इसके अलावा कई गाड़ियों को भी भारी नुकसान हुआ है।
https://x.com/RudraprayagPol/status/1948952703331434598
बीती रात बादल फटने के कारण काफी नुकसान हुआ है और मलबा आने के कारण आसपास के गांव जगोट, कमसाल, भटवाडी, मणिगुह, मालखी, रूमसी, डोभाल, भौसाल रोड भी ब्लॉक हो गई है।
https://x.com/askbhupi/status/1948972805468402173