वैष्णो देवी भवन पर जोरदार बारिश, श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

कटड़ा। मां वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा सहित त्रिकूट पर्वत पर मंगलवार को मौसम ने फिर करवट बदली दिनभर आसमान में बादलों का जमघट बना रहा जबकि दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम के इस बदलाव का असर हेलीकॉप्टर सेवाओं पर पड़ा, हालांकि सभी यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए फिलहाल खुले रहे। सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं ने सुहावने मौसम में उत्साहपूर्वक भवन की ओर यात्रा जारी रखी।
बारिश शुरू होते ही श्रद्धालु रेनकोट, छातों और प्लास्टिक शीट्स का सहारा लेते दिखे, किंतु माता के जयकारों के बीच उनकी आस्था में कोई कमी नहीं आई। श्रद्धालु पैदल मार्ग के साथ-साथ घोड़े, पिट्ठू और पालकी के माध्यम से भवन की ओर लगातार आगे बढ़ते रहे।
मंगलवार सुबह से ही त्रिकूट पर्वत क्षेत्र में गहरी धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और हेलीकॉप्टर सेवाओं का संचालन संभव नहीं हो सका। इसका विशेष असर बुजुर्ग एवं बीमार श्रद्धालुओं पर पड़ा, जो हवाई सेवा के माध्यम से यात्रा करने की योजना बनाए हुए थे।
समाचार लिखे जाने तक भवन की ओर जाने वाले पारंपरिक मार्ग, नया ट्रैक, तथा हिमकोटी मार्ग पूरी तरह खुले हुए हैं और श्रद्धालुओं की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है। श्राइन बोर्ड द्वारा सुरक्षा एवं स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
श्राइन बोर्ड प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए आवश्यक सुरक्षा उपाय जैसे रेनकोट, छाता आदि साथ लेकर चलें, भीड़ से बचें, और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
बीते सोमवार को 19104 श्रद्धालुओं ने माँ वैष्णो देवी की यात्रा की थी जबकि 5 अगस्त मंगलवार देर शाम 6 बजे तक करीब 14000 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की और रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का आना जारी है।