Health Tips: पेट के कीड़ों को मारने के लिए नीम के फूल हैं पक्का इलाज, इसके फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

0

Neem flower benefit: गर्मी के मौसम में अधिकतर लोगों को पेट से संबंधित बीमारियां अधिक देखने को मिलती है. इसके अलावा त्वचा से संबंधित बीमारियां भी बढ़ जाती हैं. अब गर्मी ने दस्तक दे दी है तो स्वाभाविक है कि इनके मरीज भी अब धीरे-धीरे बढ़ेंगे. आज हम आपको ऐसी चीज बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग करके आप इन बीमारियों को दूर कर सकते हैं. सबसे पहले तो आपको ये जानना जरूरी होगा कि ये बीमारियां आपको तभी लगती है जब आपका खान-पान गड़बड़ होता है. खून में गंदगी होने के कारण त्वचा से संबंधित बीमारियां होती हैं. खानपान खराब होने के कारण ही पेट से संबंधित बीमारियां पनपती हैं, जो आगे चलकर बड़ा रूप ले सकती हैं. इन बीमारियों से अगर बचना है तो बाजार की दवाइयों से अच्छा है कि आयुर्वेदिक डॉक्टरों की सलाह लें.

 

बिना पैसों का इलाज
जिनको पित्त से संबंधित दिक्कत होती है उनके अंदर ये बीमारियां ज्यादा देखने को मिलती है. यदि आप नीम के ताजे फूल और ताजी पत्तियों का इस्तेमाल करें तो आपको जल्द से जल्द इन बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा. घर बैठे बिना पैसे का आप इलाज कर सकते हैं. गर्मियों में अधिकतर खुजली से संबंधित समस्या बढ़ जाती है. ऐसे में नीम के फूल आपको काफी फायदेमंद साबित होंगे, क्योंकि नीम में एंटीसेप्टिक, एंटीमाइक्रोबियल, हीलिंग, कूलिंग के गुण होते हैं.

 

पेट के लिए है फायदेमंद
गर्मी के मौसम में अधिकतर लोगों को पेट में कीड़े और तेजाब बनने की समस्या अधिक आती है. नीम के फूल और पत्ते कड़वे स्वाद के होने के कारण ये पेट के कीड़ो को मार देते हैं. नीम के फूल और पत्तों में खून साफ करने और लीवर के कामकाज को बढ़ावा देने की क्षमता होती है. यदि खून साफ रहेगा तो चर्म रोगों से भी छुटकारा मिल जाएगा. यदि नीम के फूलों का रस आप पीते हैं तो मलेरिया जैसी बीमारियां भी नहीं होंगी, क्योंकि इसमें ज्वरनाशक गुण पाए जाते हैं.

 

 

 

caption source – zt

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर