‘जेल में जमकर कर रहा है नशा…’, सांसद अमृतपाल सिंह पर लगा गंभीर आरोप

अमृतसर। खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह पर असम की डिब्रूगढ़ जेल में नशे करने का आरोप लगा है। कुछ दिन पहले जिला पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया था।
चालान रिपोर्ट में भगवंत सिंह बाजेके उर्फ प्रधानमंत्री के बयान में दावा किया गया है कि अमृतपाल डिब्रूगढ़ जेल में नशे का आदी हो गया है। हालांकि, अमृतपाल के वकील उक्त बयान को अफवाह बताया हैं।
उधर, परिवार अमृतपाल सिंह पर लगे एनएसए को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रहा है। बता दें अमृतपाल सिंह व उसके साथी भगवंत सिंह बाजेके को पुलिस ने मार्च 2023 में देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
आरोपित को उसके दस साथियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद किया गया था। अब केवल अमृतपाल सिंह ही असम की जेल में बंद है, जबकि अन्य आरोपित पंजाब की जेलों में बंद हैं। अमृतपाल ने वर्ष 2024 में हलका खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा और जीत दर्ज की थी।