Haryana Mausam: अभी से पड़ने लगी भीषण गर्मी, पूरे हफ्ते 30 डिग्री से ज्यादा रहेगा तापमान; पढ़ें मौसम का हाल

सर्दी कम होने के बाद अब वसंत ऋतु का आनंद ले रहे लोगों के लिए आने वाले दिन इतने अच्छे नहीं होने वाले हैं। कारण कि दिनों-दिन बढ़ रहे तापमान की वजह से आगामी पूरा सप्ताह अधिकत्तम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रह सकता है।
विभागीय पूर्वानुमान के हिसाब से सूर्य देव का प्रकोप भी समय के साथ खूब बढ़ेगा। करीब पांच माह तक अब ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।
आने वाले अगस्त-सितंबर में जाकर लोगों को राहत मिल सकती है। विशेषज्ञ डॉ.रवि किरण मदान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार बीच-बीच में बारिश हो रही थी और पहाड़ों में भी बर्फबारी की स्थिति पैदा हो रही थी, जिसके कारण होली के बाद तक भी मौसम सुहाना ही बना रहा।
आने वाले अगस्त-सितंबर में जाकर लोगों को राहत मिल सकती है। विशेषज्ञ डॉ.रवि किरण मदान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार बीच-बीच में बारिश हो रही थी और पहाड़ों में भी बर्फबारी की स्थिति पैदा हो रही थी, जिसके कारण होली के बाद तक भी मौसम सुहाना ही बना रहा।
अब पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना काफी कम है। अब जो भी विक्षोभ आएंगे उनकी तीव्रता ज्यादा मजबूत होने की उम्मीद भी नहीं है। ऐसे में आसमान साफ रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। आसमान साफ होने से प्रदूषण का स्तर भी कम दर्ज हो रहा है।
देखा जाए तो अभी मौसम फिलहाल सामान्य है और लोगों को ज्यादा तेज गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है लेकिन धीरे-धीरे मौसम गर्मी की तरफ बढ़ेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले हफ्तों में भी तेजी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर जलवायु परिवर्तन की समस्या गंभीर होती जा रही है।
इधर, मौसम में हो रहे इस परिवर्तन का एक असर खेती-किसानी से जुड़कर भी सामने आ रहा है। किसानों की फसल कटाई और कढ़ाई की गतिविधियां पहले से तेज हो रही है। ज्यादा समय खेती किसानी में बिताया जा रहा है। मौसम के साफ रहने की वजह से संभावना है कि आगामी सप्ताह में मंडियों में रौनक का दौर तेजी से लौटता हुआ दिखेगा।
इधर, मौसम में हो रहे इस परिवर्तन का एक असर खेती-किसानी से जुड़कर भी सामने आ रहा है। किसानों की फसल कटाई और कढ़ाई की गतिविधियां पहले से तेज हो रही है। ज्यादा समय खेती किसानी में बिताया जा रहा है। मौसम के साफ रहने की वजह से संभावना है कि आगामी सप्ताह में मंडियों में रौनक का दौर तेजी से लौटता हुआ दिखेगा।
दिन अधिकतम न्यूनतम तापमान
शनिवार 31 13
रविवार 31 14
सोमवार 32 16
मंगलवार 33 17
बुधवार 34 18
शनिवार 31 13
रविवार 31 14
सोमवार 32 16
मंगलवार 33 17
बुधवार 34 18
वीरवार 33 17
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now