चंडीगढ़ से रोहतक जाते वक्त पानीपत में हादुर्घटनाग्रस्त हुई हरियाणा रोडवेज: खंभे से टकराई तेज रफ्तार बस, बच्चों समेत 15 सवारियां घायल

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में आज यानी गुरुवार को राज्य परिवहन निगम यानी हरियाणा रोडवेज की एक बस के सड़क हादसे का शिकार होने की खबर सामने आई है। यहां रोडवेज बस डाहर टोल प्लाजा के पास आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दरअसल यहां तेज रफ्तार बस एक बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के दौरान बस डिवाइडर पर जा खड़ी हुई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बस के भीतर से सवारियों को निकालना शुरू किया। हादसे में घायल 15 सवारियों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बस में सवार यात्रियों ने बस चालक पर तेज गति से चलाने के आरोप लगाए हैं। बस में उस वक्त करीब 35 सवारियां थी।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now