Haryana Politics: करनाल दौरे पर सीएम सैनी: विधानसभा चुनाव लड़ने पर दी प्रतिक्रिया, PWD रेस्ट हाउस में सुनी जनता की समस्या

सीएम नायब सैनी दो दिनों के लिए करनाल दौरे पर हैं और आज सोमवार को उनका दूसरा दिन है। इस दौरान सीएम कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं। कार्यक्रमों में भाग लेने से पहले उन्होंने PWD रेस्ट हाउस में जनता की समस्या को सुना और वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए उनके समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा।
बता दें कि सीएम नायब सैनी आज सुबह 9:30 बजे सेक्टर 9 में ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद वे गांव रतनगढ़, सिंदूरिया पैलेस, वार्ड नंबर 16 के चांद सराय, गौशाला रोड स्थित सैनी धर्मशाला और कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और करनाल विधानसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना है। यह तो पार्लिमेंट्री बोर्ड ही फैसला लेगी। बोर्ड ही मुझे कुरूक्षेत्र से करनाल लेकर आए है और बोर्ड अगर किसी मुद्दे पर अपनी बात रखेगा तो उसी के अनुसार आगे काम किया जाएगा। भर्ती रोका गैंग के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह एक विपक्ष की साजिश है, जो सिर्फ चाहते हैं कि युवाओं को रोजगार न मिले।
सीएम सैनी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो अपनी सरकार में युवाओं को कोई रोजगार दिया और अगर नौकरी दी भी तो उसमें भी घोटाले किए हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस आज कल झूठ बोलने का कामो में लगी हुई है। वे पहले ये बताए कि उन्होंने कितनों को नौकरी दी और कितना भ्रष्टाचार हुआ। आज बिना पर्ची और खर्ची के रोजगार मिल रहा है, इसलिए कांग्रेस को यह बात हजम नहीं हो रही है।